दुर्गापुर। प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण के संदेश लेकर 30 वर्षीय युवक अभिषेक शर्मा कोलकाता से पैदल ही अयोध्या के लिए निकले है,सोमवार दोपहर करीब तीन बजे अभिषेक शर्मा दुर्गापुर के पानागढ़ पहुचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया।उसके बाद पानागढ़ बायपास होते हुए आसनसोल की ओर चल दिए। वह राजस्थान के रहने वाले है एक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हैं। अभिषेक शर्मा 4 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए कोलकाता से पैदल ही निकले है वह 8 दिनों में पानागढ़ पहुँचे। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने कहां कि वह 40 दिन पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे.इसके साथ ही वह सड़कों पर मौजूद सभी लोगों से प्लास्टिक का त्याग कर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील करेंगे।