मारवाड़ी सम्मेलन की मारवाड़ी व्यापार सहयोग प्रकोष्ठ की बैठक

कोलकाता ;अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के केंद्रीय सभागार में ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ प्रकोष्ठ की दूसरी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिव कुमार लोहिया की अध्यक्षता में हुई। शिव कुमार लोहिया ने सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बिना चाबी का कोई ताला नहीं और बिना समाधान के कोई समस्या नहीं। नई समस्याएं आने पर पुरानी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। आदान-प्रदान चलता रहेगा तो समाज की उन्नति होगी। आगे श्री लोहिया ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ प्रकोष्ठ का आप सभी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें और लाभ उठाएं।
सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष  संतोष सराफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोगों को व्यवसाय/पेशा के नए रूपों को स्वीकार करना चाहिए और उसमें प्रशिक्षण लेकर उसे करना चाहिए। काम कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है, इस मानसिकता के साथ हमें हर काम करना चाहिए। हम वफादारी और ईमानदारी के गुण को बनाकर ही किसी कार्य में सफल हो सकते हैं।


मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ के संयोजक कनक जैन ने सम्मेलन के इस पहल की आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि मारवाड़ी व्यापार सहयोग हमारे संबंध और सहयोग को बढ़ावा देने का मंच है। पहले हमें यह सोचना चाहिए कि हम क्या दे सकते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। हम मनोस्थिति बदल लें तो परिस्थितियाँ बदल जाती हैं।
बैठक के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति अमित कुमार सरावगी का सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।  कनक जैन ने अमित सरावगी का परिचय करवाते हुए उनके व्यावसायिक जीवन के अनुभवों एवं व्यवसाय में आए चढ़ाव-उतारों से संबंधित प्रश्न किए, जिस पर श्री सरावगी ने खुलकर उपस्थित लोगों से अपने व्यावसायिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि जब भी समय खराब आए तो सबसे ज्यादा काम हमें अपने ऊपर करना चाहिए। व्यापार हमें सिर्फ अपने फायदे के लिए नहीं करना चाहिए। व्यवसाय में उन्नति के लिए समय सापेक्ष परिवर्तन जरूरी है। व्यापार में सफलता के लिए हमें अपने उत्पाद की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए, अपनी गलतियों को स्वीकार करके, उसमें सुधार लाकर हम व्यावसायिक लंबी यात्रा करने में सक्षम हो सकते हैं।
उपस्थित सभी लोगों ने परिचर्चा में अपने व्यापार की जानकारी साझा की और उपस्थित दूसरे सदस्यों के व्यापार में सहयोग में यथा संभव सहयोग की भावना व्यक्त की।
सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने ‘मारवाड़ी व्यापार सहयोग’ बैठक का सफल संचालन किया

 भगवान दास अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में हमें अनेक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुए हैं जो हमारे व्यावसायिक सफलता का पथ प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  दिनेश जैन, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री द्वय  पवन कुमार जालान, संजय गोयनका सहित सर्वश्री रघुनाथ झुनझुनवाला, नवीन खेमका, जीतेंद्र शर्मा, शिवम कुमार बजाज, गोविंद गोयनका, सुशील अग्रवाल, हेमंत जैन, संपतमल बरमेचा, श्याम अग्रवाल, नरेंद्र सिंह शेखावत, कृष्णम अग्रवाल, प्रकाश कोठारी, अभिषेक कोठारी, पुलकित कोठारी, अमित कुमार अग्रवाल, नेहा सिंघानिया केडिया व लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?