कुल्टी। पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 मे तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने अपने समर्थकों के साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की बकाया राशि की मांग को लेकर बूथ स्तर पर प्रदर्शन किया है, उन्होने केंद्र सरकार पर यह गंभीर आरोप लगाया है की भाजपा शासित केंद्र सरकार बंगाल मे चलाई गई सौ दिन की रोजगार गारंटी योजना व आवास योजना के पैसे नही दे रही है, वह बंगाल के साथ सौतेला वेवहार कर रही है, अन्य भाजपा शासित राज्यों को तमाम योजनाओं का भुगतान समय -समय पर हो जा रहा है इस लिये पुरे बंगाल मे तृणमूल के तरफ से बूथ स्तर प्रदर्शन चलाया जा रहा है, उसी पर प्रदर्शन के तहत वह भी अपने वार्ड मे बूथ स्तर प्रदर्शन कर रही हैं और यह मांग कर रही हैं की केंद्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला वेवहार करना बंद करे साथ ही सौ दिन की रोजगार गारंटी योजना व आवास योजना के जो पैसे उन्होने रोक रखे हैं उन पैसों का जल्द से जल्द भुगतान करें अन्यथा यह आंदोलन और भी उग्र होगा।इस दौरान महिला नेत्री अनिता सिंह,बिनोद शव,महेश भारती, शिवजी कोइरी,दिनेश नोनिया,भूटान खान,आदेश बाउरी, चंदन मंडल,जितेंद्र नोनिया,सहित कार्येकर्ता उपस्थित रहे।