चिरकुंडा।चिरकुंडा स्थित लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल आई हॉस्पिटल में रविवार को स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया के 52वीं पुण्यतिथि पर 939 वाँ कैप्म का आयोजन किया गया।जिसमें 605 लोगों के नेत्र की जांच की गई,369 लोगों को दवाई दी गई,180 लोगों को नेत्र जांच कर दवा दी गई व 116 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिनका ऑंख का आपरेशन अस्पताल में किया जाएगा।कैंप का शूभारंभ रघुनाथ खरकिया के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में अतिथियों का स्वागत फुल बुके देकर किया गया। बताया गया कि वर्ष 1997 से यहां निःशुल्क नेत्र आपरेशन कैंप लगाया जा रहा है।जहां अब तक लाखों लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया है।आज दूर-दूर से आए सैकड़ो नेत्र संबंधित मरीजों का आंखों का जांच के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।यह कार्यक्रम लाइंस क्लब द्वारा आगे भी की जाएगी।शिविर में धनबाद,जिला के अलावे प बंगाल के आसनसोल,सितारामपुर,कुल्टी,बराकर सहित जामताड़ा, चित्रांकन आदि क्षेत्रों से लोग आए थे।
मौके पर समाजसेवी सह उद्धोगपति जगदीश अग्रवाल,चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल सिंह,सोनालिका पारिका, कृष्ण लाल रूंगटा,अजय शर्मा,प्रदीप अग्रवाल,अनिल शर्मा,सुनिल गढ़याण,डाॅ आईएम सिंह,एसके मोहिनुद्दीन,पवन गढ़याण,संजय शर्मा,मुकुल अग्रवाल,मंजित सिंह आदि थे।