रानीगंज। रानीगंज के गुरुनानक स्कूल के कक्षा चार की छात्र नौ वर्षीय उमंग कालिंदी रविवार की दोपहर करीब 12 बजे रानीगंज के बरधई तालाब में डूबने से मौत हो गई गया।नहाने के दौरान किशोर गहरे पानी में जा समाया। इस दिन रानीगंज के बरधई तालाब से सटे बिकास नगर के रहने वाले उमंग कालिंदी ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि वह तालाब में स्नान करने जा रहा है और अपने भाई देव कालिंदी को तालाब में स्नान करने के लिए अपने साथ ले गया। बाद में तालाब में नहाने के दौरान किशोर बीच तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत लड़के को बचाने के लिए तालाब मे खोज की लेकिन उन्हें वह नहीं मिला और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, इस बीच स्थानीय लोगों के मदत से किशोर को तालाब से निकाला गया और उसे रानीगंज के आलू गोरिया ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए तो डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया मालूम हो कि मृतक के पिता कर्मा कालिंदी पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं।अचानक हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है।