अंडाल (संवादाता)-: अंडाल ट्रैफिक के सिविक वाॅलिंटियर के एक नई पहल देखने को मिली रविवार की रात अंडाल ट्रैफिक के सिविक वॉलिंटियर ने अपनी तनख्वाह से कुछ पैसे अलग कर अंडाल के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों गरीबों के बीच ,मास्क, सैंटाइजर और कंबल के साथ में फूड पैकेट बांटे ।
इस संबंध में सिविक वॉलिंटियर ने बताया कि जिस तरह ठंड बढ़ रही है। तो हम लोगों ने सोचा कि अपनी सैलरी में से कुछ पैसा मिला कर सभी समान खरीदा और जो लोग खुले आकाश के नीचे सोये पाये गये, उन लोगों को दिया गया
इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी सतीनाथ सीठ ने कहा ट्रैफिक पुलिस अपनी हर जिम्मेदारी को निभाता है चाहे सड़क पर डिउटी करना हो या फिर आम जनता की सेवा करना हो चढबढ कर हिस्सा लेते हैं।हमारा इस कार्य में सिविक के ट्रैफिक पुलिस बिरजू गुप्ता, विश्वनाथ चक्रवर्ती, देवाशीष सरकार, हेमंत मित्रा करूणा दत्ता और रंजीत घोष के साथ साथ तमाम सिविक वॉलिंटियर पुलिस और अधिकारी का बड़ा सहयोग रहता है।