बर्णपुर/आसनसोल। हीरापुर थाना के अंतर्गत बर्णपुर में ज्वेलरी शॉप में लाखों की लूट। सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने बर्नपुर के ध्रुवडंगाल इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के निकट सरत पल्ली स्थित ओम ज्वेलर्स में धावा बोलकर दुकानदार की पिटाई कर गहने लूटकर फरार हो गए इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक बनकर 4 लुटेरे बाइक से आए थे उनके पास हथियार था उन लोगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार रवि बर्मन की पिटाई की और उसके बाद गहने लूटकर फरार हो गए घटना के बाद मौके पर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस के द्वारा इलाके नाकेबन्दी कर गहन जांच शुरू कर दीं गई है घटना में घायल दुकान मालिक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए उसने करीब 10 किलो चांदी के गहने और 15 भरी सोने के गहने बंधक रखने के लिए रखे हुए थे वही ₹100000 नगद भी था लुटेरे सभी लेकर फरार हो गए।
वही इस इलाके में दिनदहाड़े घटे इस तरह डकैती की घटना ने पुलिस द्वारा बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। लोगो में इस घटना को लेकर काफ़ी दहशत है।