आसनसोल (संवाददाता) : बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हुआ है इसके साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।
और इसलिए बाराबनी प्रखंड में पुचरा पंचायत की पहल पर पंचायत कार्यालय में 200 बेसहारा और असहाय परिवारों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है.
खाद्य पदार्थों में चावल, दाल, आलू, चीनी, प्याज, सोयाबीन तेल, नमक शामिल थे
कई सहित।
इस अवसर पर बाराबनी के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिले के तृणमूल अध्यक्ष बिधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जिला परिषद सदस्य असित सिंह, बाराबनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल, पंचरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिजीत उपाध्याय
बाराबनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सुकुमार साधु भी मौजूद थे
स्थानीय पंचायत प्रमुख सुकुमार पाल, उप प्रमुख पार्थसारथी मुखर्जी एवं ग्राम पंचायत के सदस्य गण उपस्थित थे