रानीगंज/ऑर्बिट ट्यूटोरियल संस्थान की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन आर के होटल के सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर निगम के पार्षद रुपेश यादव ने कहा कि करीब 22 वर्ष पुराना यह शैक्षिक संस्थान पश्चिम बंगाल बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अव्वल है इस संस्थान के एचडी एवं सुप्रसिद्ध अधिवक्ता लल्लन प्रसाद सिंह विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं यही वजह है कि प्रत्येक वर्ष माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं में इन संस्थान के विद्यार्थी शहर में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं उन्होंने वार्षिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना व्यक्त की। इस मौके पर संस्थान की तरफ से ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा देना एवं उनकी प्रतिभा का उजागर करना विकसित करना हमारे संस्थान का मुख्य उद्देश्य है बहुत ही कम खर्चे में बेहतर शिक्षा पिछले 22 वर्षों से दे रहा हूं इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात कई विद्यार्थी आज भारत के बड़े संस्थान में काम कर रहे हैं यही उनकी उपलब्धि है। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा खिचड़ी नाटक का मंचन किया गया। गीत संगीत एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति भी की। पुरस्कार वितरण करते हुए एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा सोनम चौधरी ने कहा कि इस संस्थान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की प्रबल संभावनाएं हैं।