कोलकाता। श्री श्री बीरा बरजी सेवा समिति की ओर से गोयनका मंदिर में बीरा दादी का 743वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन गोयनका एवं सचिव सुभाष चन्द्र गोयनका ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और केक भी काटा गया। खीर का भोग लगाया गया। सभी सदस्य अपने-अपने घर से खीर बनाकर लाया और भोग लगाया। भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित थे गोबिन्द राम गोयनका, राम स्वरूप गोयनका, ईश्वर प्रसाद गोयनका, पवन बंसल-समाजसेवी, राजकुमार गोयनका, प्रमोद गोयनका, महेश गोयनका, गायक बिमल, गोयनका, शिव रतन गोयनका, निर्मल गोयनका, राम रतन गोयनका, शंकर लाल डोकानिया, कुसुम गोयनका, तारा गोयनका, राधा गोयनका, रेणु गोयनका, रूपा गोयनका, अंजु गोयनका,आदि उपस्थि थे। इसकी जानकारी संस्था के सचिव सुभाष गोयनका ने दी।