रानीगंज/ सिख वेलफेयर सोसाइटी का 11वां सिख एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन आसनसोल के रविंद्र भवन में आयोजित हुआ। संस्था के प्रमुख सुरजीत सिंह मक्कड़, हरजीत सिंह बग्गा , जगदीश सिंह संधू, तरसेम सिंह ने कहा कि झारखंड, बिहार, बंगाल राज्य के सिख बच्चों जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल किया है एवं खेलकूद के अन्य क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है उनका सम्मान हम प्रत्येक वर्ष करते हैं हजारों की संख्या में सिख संगत के सामने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके उनका सम्मान किया जाता है। मुख्य अतिथि दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सहा पदमश्री अवार्ड प्राप्त हरजिंदर सिंह फुल्का ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देना उनका हौसला अफजाई करना काफी गर्व की बात हैं। एवं कहां की शिक्षा के आगे आज कुछ नहीं है गूगल से लेकर विश्व बैंक तक के सभी बड़े पदाधिकारी हमारे भारतवर्ष के हैं पूरी दुनिया में उन्हें जाना जाता है। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर की कविता काजल लोक पश्चिम बंगाल के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाए उसके लिए नगर निगम के पदाधिकारी से निवेदन किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, उद्योगपति गुणवंत सिंह मोंगिया, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।