बराकर– बराकर श्री आग्रसेन भवन के सभागार मे रविवार को आसनसोल जर्निलस्ट एसोसिएशन के विजया मिलन समारोह मे अपने ओजस्वि भाषण मे जिला के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार प्रदिप सुमन ने स्थानिय पत्रकारो को एक होकर काम करने कि सलाह दी साथ ही उन्होने कहा कि एसोसिएशन द्वारा स्व: पत्रकार एस पी सिंह कि मुर्ति नियामतपुर मे स्थापित करवा कर एसोसिएशन ने बहुत ही सराहनिय कार्य किया। सुमन ने कहा कि स्व: पत्रकार एस पी सिंह ही असनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक थे। पत्रकार के. के .सिन्हा उनके पुराने सहयोगी रहे है। सिन्हा ने एसोसिएशन के मध्यम से अनेक कार्यक्रम करवाये एवं सेवा कार्य भी किए। बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह मे पत्रकार के के सिन्हा, मिर्चि लाल, संजीव यादव, दिनेश पाण्डे, राजेश नागवंशी, संजय बर्मन, बांटी विश्वकर्मा, प्रमोद झा, रामेश्वर भगत, अमन साव,सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।