दुर्गापूजा के अवसर पर भोजपुरी मंच के चार दिवसीय राहत सेवा शिविर का समापन

 

दुर्गापुर। देश और समाज को समर्पित औद्योगिक शहर दुर्गापुर – आसनसोल की सामाजिक , सांस्कृतिक , शैक्षणिक , धार्मिक और साहित्यिक संस्था भोजपुरी मंच द्वारा दुर्गापूजा के मद्देनजर चार दिवसीय राहत सेवा शिविर का समापन विजयादशमी की देर रात पूजा दर्शनार्थियों की भरपूर सेवा के साथ सुसंपन्न हुआ। इस वर्ष मंच ने शुद्ध शीतल जल के अलावा शरवत , लड्डू , बताशा और नौनिहालों के लिए टॉफी का इंतजाम किया था। शहर के आनंद गोपाल मुखर्जी सरणी ( बेनाचिति नाचन रोड ) पर ओल्ड अनुराधा सिनेमाघर के समीप मंच के 15 वें वर्ष के राहत सेवा शिविर का उद्घाटन सप्तमी के दिन हुआ था और विजया दशमी की देर रात समापन हुआ। मंच के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शहर के गणमान्य लोगों के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सह दुर्गापुर पूर्व विधान सभा के विधायक प्रदीप मजुमदार ने संदेश भेजकर कर भूरी – भूरी प्रशंसा की है। मंच ने रामनवमी के दिन दोपहर को शहर के ओल्ड कोर्ट , चासी पाड़ा , महावीर मंदिर डंगाल , ट्रंक रोड अखाड़ा कमेटी के जुलूस का स्वागत किया और शीतल वरबरत का पान कराया। पूरे चार दिवसीय राहत सेवा शिविर को सफलमय बनाने में मंच के प्रेसिडेंट डॉ.सत्यदेव ओझा , महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार विपिन कुमार , कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद , बीबी ओझा , बीएन पांडेय , अशोक वर्मा , रविन्द्र वर्मा , दीपक वर्मा , अशोक गुप्ता , बलराम मिश्र , कमला प्रसाद , प्रभुनाथ साह , रामआसन सिंह , प्रोफेसर मकेश्वर रजक , अनिल कुमार पाण्डेय , मिन्टू ओझा , सागर ओझा , सचिन दूबे , गणेश शर्मा , विजय प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?