
आसनसोल:पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर और जिला मुख्यालय आसनसोल में पहली बार पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया।कार्निवल के आयोजन के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा।कुल 16 पूजा कमिटियों को इस कार्निवल में हिस्सेदारी के लिए आमंत्रित किया गया।गाजे बजे के साथ सभी इस आयोजन में पहुंचे।शहर का बीएनआर मोड़ ढाक की आवाज से गूंजता रहा।विभिन्न दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।प्रदेश के मंत्री मलय घटक ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए आसनसोल के लोगों को बधाई दी।मंत्री मलय घटक के अलावा विधायक हरे राम सिंह,मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर अभिजीत घटक,वसीमुल हक, डीएम एस पोन्नाबालम,पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ज्ञात हो कि प्रथम आए पूजा कमिटी को 1 लाख,द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रुपए दिए गए।आसनसोल के अलावा दुर्गापुर में भी पूजा कार्निवल हुआ।
