बराकर (संवाददाता): नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 105 की टीएमसी महिला उम्मीदवार शुक्ला आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी द्वारा पूरे इलाके में विकास का कार्य काफी जोर-शोर से किया गया है । लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड बृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन ,लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक मदद के अलावे अन्य बहुत सारी योजनाएं लागू करके आम लोगों की सहायता की गई है इसलिए यहां के लोग पूरे तन मन से टीएमसी के साथ है । उन्होंने कहा कि वह चुनाव के मैदान में पहली बार आई है । लेकिन उनके ससुराल के परिवार के सदस्य राजनीति से काफी दिनों से जुड़े हुए हैं । जिस कारण लोगों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है । जीतने के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते हुए एक संस्था का संचालन किया जाएगा । जिसके अंतर्गत महिलाएं उससे जुड़ कर घर बैठे काम कर सकेगी ।