बराकर (संवाददाता):आसनसोल नगर निगम के होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के लोग अपने अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं इसी दौरान वार्ड नंबर 67 की निर्दलीय उम्मीदवार निखत जबीन ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। आरा डगाल के इमामबाड़ा में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। यहा के लोगों के घर घर जाकर जोड़ा पत्ता को वोट करने के लिए कहा साथ ही निखत जबीन के पति शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू ने कहा कि वार्ड नंबर 67 में विभिन्न क्षेत्रों में जो पीने की पानी की समस्या है उसे सबसे पहले समाप्त करूंगा और जो भी इलाके में समस्या है जीतने के बाद पहला काम मेरा समस्याओं का समाप्त करना ही होगा अब आप लोग के हाथ में सब कुछ है उन्होंने कहा कि मैं जीतू चाहे नही में सदैव समाज का काम करता रहूं गा हालांकि इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है