ऑल इंडिया लीगल फोरम के राष्ट्रीय महासचिव जयदीप मुखर्जी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
जामुडिया (संवाददाता) –एक तरफ लोग बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल उठाते हैं, उसे नए कल कारखाने लगाने की मांग करते हैं ताकि युवक-युवतियों को रोजगार मिल सके तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है गुंडागर्दी के बल पर फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरन कई लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसे में नये कारखाना खोलना तो दूर पुराने कारखाने बंद करने की नौबत आ खड़ी हुई है। यह मामला जामुडिया के अखलपुर गांव से सामने आया है। यहां पर लगाए गए कारखाना के मालिकों का आरोप है कि गांव के कुछ युवक अवैध तरीके से लाठी डंडा लेकर कारखाना में घुस जाते हैं और स्थानीय युवकों को रखने की मांग करते हैं कई बार तो इन लोगों के साथ हाथापाई भी हुई है जिसका खामियाजा भी हम लोगों को ही भुगतना पड़ता है। कारखाना मालिकों का कहना है कि जामुडिया इलाके से हमने करीबन 60% बेरोजगार युवकों को नौकरियां दी है लेकिन इसके बावजूद भी इलाके के युवक और भी बेरोजगार युवकों को नौकरी पर रखने की मांग कर रहे हैं। यह लोग बार-बार कारखाना में आकर धमकी देकर जाते हैं इन्हें ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही राजनेताओं का। हालांकि ऑल इंडिया लीगल फोरम के राष्ट्रीय महासचिव जयदीप मुखर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विकास के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। रोजगार बढ़ाने के लिए पश्चिम बर्दवान जिले में नए कल कारखाने खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजीव सिन्हा निंघा के सिटी रेसिडेंसी होटल में सभी उद्योगपतियों के साथ बैठक कर नए कारखाने खोलने पर बातचीत की थी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से स्थानीय युवाओं द्वारा की जा रही गुंडागर्दी कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जयदीप मुखर्जी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।