सालानपुर । आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेमारी मोड़ के पास स्थित आयुष फिलिंग सेंटर इंडियन पेट्रोल पंप पर डेंडुआ दिशा से तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आये। पेट्रोल भरवाने के बाद जब उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मी को पकड़ लिया। उसके बाल पकड़ कर उसे हथियार दिखाया और दो राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सून कर जब लोग इकट्ठा हुए, तो उन्होंने स्कूटी से डेंडुआ की ओर भाग गए। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इस घटना की सुचना पाकर मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी सुकांत बनर्जी के साथ डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, एसीपी सुकांत बनर्जी सहित सालानपुर थाना की पुलिस पहुंची। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में सख्ती से जांच शुरू कर दी है।