दुर्गापुर। दुर्गापुर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के स्टील प्लांट विस्तारीक्रण प्रोजेक्ट के लिए बाउंड्री वाल का भूमि-पूजन होने के दौरान हंगामा हो गया। अवैध रूप से रह रहे लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों के द्वारा अचानक बवाल होने पर सीआइएसएफ (CISF) जवानों ने पहुंच के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही गाड़ियों में तोड़ फोड़,पथराव और आगजनी तक की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को वहां से खदेड़ा। किसी तरह मामला को शांत कराया गया है। लेकिन घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनलोगों को बिना सूचित किये अचानक से बाउंड्री वाल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में वे लोग कहां जाएं।