कोलकाता : जब सब कुछ दिन-ब-दिन सामान्य होता जा रहा है तो स्कूल के दरवाजे क्यों बंद हैं? यह सवाल कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार से पूछा है। इसके जवाब में सरकार ने इस मामले पर फैसला लेने के लिए हाईकोर्ट के समक्ष एक सप्ताह का समय मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों से पूरे बंगाल में मांग की जा रही है कि स्कूल कॉलेज तुरंत खोला जाए। स्कूल को फिर से खोलने की मांग को लेकर कोर्ट में चार जनहित याचिकाएं भी दायर की गई हैं जिसपर शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में सब कुछ खुला हुआ है, सारे कार्यक्रम हो रहे हैं, सरकारी से लेकर प्राइवेट तक आयोजन हो रहे हैं लेकिन केवल शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है। इसका कोई औचित्य नहीं बनता है। राज्य सरकार इस बारे में क्या सोच रही है और क्या योजनाएं हैं इस बारे में लिखित में जवाब दें।
उल्लेखनीय है कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री स्कूल खोलने के संबंध में अंतिम निर्णय लेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश