जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी अंतर्गत कुनुस्तोड़िया कोलियरी दो नंबर चानक इलाके स्थित एक ईसीएल कर्मी ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान दीना बीन के रूप में हुई है.वह घर पर अकेला था.सोमवार सुबह घटना की जानकारी तब हुई जब बगल के ही रहने वाला एक युवक ने दीना बीन के घर का दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। इसके बाद उस युवक ने घर के दिवार फान कर देखा की उसका शव फंदा से लटक रहा है।उसके बाद उस युवक ने आस पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी।इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
