जामुड़िया। जामुड़िया के निंघा कोलियरी के निवासी हिंदी अखबार के पत्रकार वापी सिंह केे पिता जगबंधु सिंह (72) का निधन सोमवार की सुबह हृदय गति रुकने से हो गया। जगबंधु सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस विषय में पत्रकार बापी सिंह ने बताया कि मेरे पिता कल तक बिल्कुल ठीक थे।आज सुबह अचानक उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लगा रहा है, तो मैं आराम करने को कहा। परंतु तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाने लगा रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वे ईसीएल कर्मी थे निंघा कोलियरी में कार्यरत थे तथा 2002 में वे रिटायर हो गए। उनकी मृत्यु से हमें गहरा आघात लगा है।
