जलपाईगुड़ी, 14 अगस्त । यांत्रिक गड़बड़ी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी में करीब दो घंटे तक रुकी रही। इसकी वजह से उत्तर बंगाल जाने वाली हर ट्रेन देरी से चल रही है।
इससे यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कूचबिहार में ट्रेन की विशेष जांच कराई जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि असल में तकनीकी खराबी क्या है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह करीब 6:56 बजे धूपगुड़ी के पास अचानक रुक गई। घटना खलीग्राम और धूपगुड़ी स्टेशनों के बीच हुई है। पता चला कि ट्रेन में यांत्रिक गड़बड़ी आई है। घटना की सूचना पाकर रेलवे के इंजीनियरों ने मौके पर जाकर परीक्षण किया लेकिन समस्या क्या थी यह पता नहीं चल सका है। वन्दे भारत एक्सप्रेस सुबह नौ बजे तक दोनों स्टेशनों के बीच ऐसे ही खड़ी रही। फिर ट्रेन खालीग्राम से कूचबिहार के लिए रवाना हुई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, वन्दे भारत के इस तरह फंसने से सप्ताह के पहले दिन उत्तर बंगाल जाने वाली अन्य ट्रेनें भी काफी विलंब से चलीं। उत्तर बंगाल एक्सप्रेस, कामरूप एक्सप्रेस और कई पैसेंजर ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
