नितुरिया : बुधवार दिनांक 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एसटी सेल की ओर से नितुरिया ब्लॉक तृणमूल सभापति शांतिभूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुषों को लेकर एक विशाल रैली किया गया। जो परबेलिया नदी घाट से प्रारम्भ होकर ईसीएल फुटबॉल मैदा में आकर एक सभा मे तब्दील हुई। सभा का आरंभ आदिवासी समुदाय के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा आदिवासी वीर पुरुषों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। मौके शांतिभूषण प्रसाद, नितुरिया ब्लॉक तृणमूल एसटी सेल के सभापति बाबुजान हेम्ब्रम, एसटी सेल के चैयरमेन बाबूराम सोरेन, गुनाराम गोप,सरिता तुरी, सरस्वती टुडु सोरेन, जितेंद्र नाथ गोप, सुभाष चंद्र बाउरी एवं अभय मंडल सहित काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान नितुरिया ब्लॉक सभापति शांतिभूषण प्रसाद यादव ने आदिवासी समुदाय के संगठन से आग्रह किया कि तृणमूल सरकार ममता दीदी के द्वारा आदिवासी समुदाय के लिए जो भी सुविधा उपलब्ध है उससे बंचित न हो। शांतिभूषण ने आदिवासी समुदाय से अपील किया कि किसी भी बच्ची का 18 वर्ष से पहले विवाह न करे बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूक हो और उन्हें बढ़िया शिक्षा दें। उन्होंने आदि वासी समाज संस्कृति को जैसे नृत्य आदि को कैसे बचाया जाए उसपे भी चर्चा किया।