कोलकाता, 9 अगस्त । आजादी का महीना चल रहा है। इस बीच बुधवार यानी नौ अगस्त को महात्मा गांधी की ओर से अंग्रेजों के खिलाफ शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ भी है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “आज ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने इस महान देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
हमें भविष्य में एक स्वस्थ, सुंदर, आशाजनक, एकजुट, सहिष्णु, मजबूत भारत सुनिश्चित करने के लिए सद्भाव और मानवता के उनके महान आदर्शों को हमेशा बरकरार रखना चाहिए। आइडिया ऑफ इंडिया ख़त्म नहीं होना चाहिए।
जय हिन्द! जय भारत!”