चितरंजन। चिरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा एक अभिनव प्रयास के तहत संगठन की अध्यक्षा, डॉ.आभाञ्जलि शतपथी के कुशल नेतृत्व में “सृजनी” ‘द क्रिएटिविटी’ ई-पत्रिका प्रस्तुत की गयी है। जिसका अनावरण सह शुभारंभ श्री डी पी दाश, महाप्रबंधक, चिरेका के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारीगण और चिरेका महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं। ‘सृजनी’ का लॉन्च चिरेका महिला कल्याण संगठन के लिए अपनी तरह का एक पहला अद्वितीय एवं शानदार ऐतिहासिक सफलता है।
अनावरण कार्यक्रम की शुरूआती प्रस्तावना चिरेका महिला कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती अंजू गुप्ता द्वारा दी गयी । जबकि ‘सृजनी’ के इस पहले संस्करण में चिरेका महिला कल्याण संगठन की कार्यकारी समिति सदस्य डॉ. अर्पिता गांगुली ने इस त्रै मासिक पत्रिका में शामिल विषयों पर प्रकाश डाला है। जिसमें मुख्य रूप से रचनात्मकता, खाना पान, स्वास्थ्य और फैशन आदि विषयों का संकलन है।
डॉ. शतपथी ने अपने संबोधन में कहा कि यह ई पत्रिका एक समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का संकलन है। इसके शुभारंभ का मूल उद्देश्य विविध प्रतिभाओं की रचनात्मक क्षमता का विकास कर उन्हें निखारने का है।
इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों के अनुरूप, कागज़ की खपत और कार्बनिक फुटप्रिंट को कम करने के लक्ष्य के साथ चिरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा इस ई पत्रिका को तैयार किया गया है। उम्मीद है कि ‘सृजनी’ का अगला संस्करण विविध भाषाओँ से समाहित एक बहुभाषी दिलचस्प अंक होगा।
चिरेका महिला कल्याण संगठन के कार्य कुशल उत्साही सदस्याओं के प्रयास पर संगठन को उम्मीद है की ‘सृजनी’ को पाठकों का अपार प्यार और समर्थन मिलेगा तथा इसका प्रसार अधिकतम पाठकों तक पहुंच पायेगा।