पांडवेश्वर—: माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हुआ. शनिवार को मेधावी छात्रों को तृणमूल कांग्रेस की ओर से सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा के लिए हर प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया गया।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से लाउदोहा फरीदपुर प्रखंड के गोगला के पांशिउली हाई स्कूल, श्यामला-मदारबुनी हाई स्कूल और नवनडांगा हाई स्कूल के माध्यमिक परीक्षा में सफल नौ छात्रों को सम्मानित किया. गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष ने घर-घर जाकर मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और उन्हें उत्तरी माला और मिठाई के पैकेट भेंट कर बधाई दी। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए सभी समर्थन और संदेश दिया।उन्हो ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों के परीक्षार्थियों ने इस बार माध्यमिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंशिउली हाई स्कूल की छात्रा श्रीपर्णा मंडल ने पश्चिम बर्दवान जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरों ने भी अच्छा किया है। गौतम बाबू ने कहा कि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के निर्देश पर उनका अभिनंदन किया गया।