कोलकाता, 19 मई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अभिषेक बनर्जी को सीबीआई नोटिस पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी अभिषेक बनर्जी से डर गई है इसीलिए उनकी पदयात्रा रोकने की कोशिश हो रही है। शुक्रवार को जब सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा तब वह बांकुड़ा के पात्रसायर में पदयात्रा की तैयारी में थे लेकिन नोटिस मिलने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रोक दी। इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल यह यात्रा तब तक स्थगित रहेगी जब तक वह पूछताछ के बाद वापस नहीं लौटते। इसके बाद तय हुआ कि अभिषेक की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल जरिए से जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद ममता बनर्जी ने फेसबुक लाइव के जरिए जनसभा को संबोधित करना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की पदयात्रा जनसैलाब में तब्दील हो गई है। अभिषेक बनर्जी अपनी जान को दांव पर लगाकर पदयात्रा कर रहे हैं। पिछले 24 दिनों से वह सड़क पर पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें डराने धमकाने और झुकाने के लिए तमाम साजिश रची जा रही है लेकिन हम भाजपा के सामने से नहीं झुकेंगे ना ही डरेंगे। ममता ने कहा कि उनकी पदयात्रा रोकने के लिए सीबीआई नोटिस भेज रही है। एजेंसी से हमें डराया जा रहा है। हकीकत है कि भाजपा अभिषेक बनर्जी से डर गई है। यह भी सच है कि सीबीआई और ईडी तृणमूल कांग्रेस से डरते हैं। भाजपा लगातार अभिषेक बनर्जी के पीछे पड़ी हुई है। लेकिन वह डराएंगे तो हम भी धमकाएंगे। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।