कोलकाता, 19 मई । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।
सीबीआई की ओर से बताया गया है कि आज ही उन्हें नोटिस भेजकर निजाम पैलेस में शनिवार सुबह 11 बजे आने को कहा गया है। अभिषेक बनर्जी ने इस नोटिस की प्रति ट्विटर पर डाली है और कहा है कि केंद्रीय एजेंसी ने मुझे बिना एक भी दिन का समय दिए पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं अपनी पदयात्रा रोक दूंगा और पूछताछ में सहयोग करूंगा।