रानीगंज। गर्मी के मौसम में गहराते रक्त संकट को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कई परियोजनाओं में से एक “उत्सर्ग” परियोजना के तहत रक्तदान शिविरो का आयोजन राज्य भर में शुरू किया था । इसी के उपरांत गुरूवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से रानीगंज थाना परिसर में थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जहां इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। सभी ब्लड डोनरो को प्रमाण पत्र और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीपी श्रीमान्त बनर्जी,रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता,पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी मानव घोष,बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी सिलादित्य बनर्जी,आसनसोल नगर निगम के स्वाथ्य विभाग के मेयर परिषद दिव्येंदु भगत,रानीगंज बोरो दो के चेयरमेन मुज्जमिल साहज़ादा, रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव,INTTUC रानीगंज टाउन अध्यक्ष एवं पार्षद ज्योति सिंह,पार्षद अख्तरी खातून,डॉ एस माजी,सोमित्रो बनर्जी,युवा नेता अमित मोर,रेहान साकिब और तमाम पुलिस अधिकारी के सदस्यगण उपस्थित थे। इस मौके पर एसीपी श्रीमान्त बनर्जी ने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से उत्सर्ग नामक एक परियोजना चलाई जा रही है। इसके तहत आज रानीगंज थाने की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रानीगंज की जनता रक्तदान में हमेशा आगे रहती है। वहीं दिव्येंदु भगत ने भी इस प्रयास की सराहना की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर रक्तदान को लेकर काफी गंभीर है इसलिए रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन मशीन लगाई गई है जिससे की एक यूनिट रक्त से 1 से ज्यादा लोगों की जान बच सके।