मध्य कोलकाता माहेश्वरी संगठन का गणगोर महोत्सव सम्पन्न

कोलकाता : मध्य कोलकाता सभा,महिला एवं युवा संगठन के सयुक्त तत्वाधान में MKMYS लेडीज विंग्स द्वारा आयोजित गणगौर उत्सव 2023 का सफलता पूर्वक आयोजन रविवार 19 मार्च को अजस बेक्कट मे किया गया!
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की वंदना एवं दीप प्रज्वलन श्रीमती रुचिका गुप्ता के द्वारा किया गया ! भगवान शिव पर माल्यार्पण सभा के सभापति श्याम बागड़ी एवं युवा के सभापति कमल गट्टानी ने किया!

इस कार्यक्रम के इवेंट स्पॉन्सर पुष्कर नारायण तोषनीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, खोल स्पॉन्सर गोपाल श्री साड़ी, गिफ्ट स्पॉन्सर श्रीमती वर्षा इंद्र कुमार डागा ,मुख्य अतिथि श्रीमती बसंती देवी जय नारायण  भूतड़ा,श्रीमती सुष्मिता वरुण मूंधड़ा थे ।  इस कार्यक्रम की प्रधान वक्ता श्रीमती रुचिका गुप्ता ने गवरजा माता की पूजा पर प्रकाश डाला एवं इसके महत्व को बताया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती कमला देवी रामचंद्र जी बाहेती, श्रीमती राज श्री प्रमोद कुमार डागा, श्रीमती संतोष देवी राजकुमार चांडक, श्रीमती निशा संजय लड्डा,श्रीमती मंजू देवी हनुमान प्रसाद करनानी, श्री मति रेखा पवन ओझा, श्रीमती रीता पवन कुमार राठी का कार्यक्रम हेतु भरपूर सहयोग मिला एवं अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई !
इस कार्यक्रम में 311 गवरजा माता का खोल भराया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम मे संगठन की लेडीज विंग एवं संगठन के बच्चों द्वारा बहुत ही बेहतरीन इसर जी गवरजा माता की शादी का शानदार कार्यक्रम को देखने में बड़ी संख्या में माताएं बहनें पधारी एवं सबका उत्साह वर्धन किया गया!
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मयूर मालाणी, महिला विंग से संतोष भूतड़ा एवं उनकी पूरी टीम और पूरे मध्य कोलकाता के सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हुआ।
इस कार्यक्रम मैं सुरेश कोठारी बजरंग मूंधडा, संजय झंवर, पुष्पा मुंधडा़, विजयश्री मूंधड़ा, आशा राठी, देव किशन मूंधड़ा ,एवं पूरी मध्य कोलकाता सगंठन की कार्यकारिणी के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन नीलेश राठी ने किया । यह जानकारी मध्य कोलकाता के उपसभापति सुशील कोठारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?