कोलकाता, 20 मार्च । विश्व विख्यात वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कोलकाता में अपना दफ्तर खोलने जा रहा है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कर दी थी। अब इस संबंध में एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर होंगे।
राज्य सचिवालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक होगी, जिसके बाद एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। छह मार्च को विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया था कि यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अपना दफ्तर खोलेगा। इससे दुनिया भर के देशों से कोलकाता का सीधे जुड़ाव हो सकेगा।
इसके बाद 15 मार्च को राज्य सचिवालय में इंडस्ट्रियल प्रमोशन बोर्ड की बैठक में भी ममता ने यह जानकारी दी थी। इसके लिए जमीन भी चिन्हित की गई है, जहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का दफ्तर तैयार होगा। इसमें करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसका मकसद कोलकाता से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के सीधे कारोबार को विकसित करना है। यह पूर्वांचल का मुख्य दफ्तर होगा। इसी साल नवंबर महीने की 21 से 23 तारीख के बीच विश्व व्यापार शिखर सम्मेलन हो रहा है। उसमें भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।