कांदी, 20 मार्च । राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा के दौरान ऊंची आवाज में माइक-बॉक्स न बजाने का निर्देश दिया है। लेकिन मुर्शिदाबाद के कांदी में उस आदेश का पालन होना तो दूर की बात है, उल्टे तृणमूल कांग्रेस के ”दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के मौके पर कार्यकर्ताओं के लिए नाच-गाने के साथ दावत आयोजित करने के लिए प्राथमिक स्कूल की कक्षाएं बंद रहीं। सोमवार को स्कूल के समय के दौरान मुर्शिदाबाद जिले के नीमा प्राथमिक विद्यालय में ”दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में सोमवार को ”दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी क्रम में तृणमूल विधायक को नीमा गांव के प्राथमिक विद्यालय का दौरा करना था। लेकिन शिक्षकों के अनुसार उनका कार्यक्रम समय सुबह नौ से दस बजे तक था। लेकिन उनके कार्यक्रम के कारण सुबह 11 बजे के बाद भी स्कूल की कक्षाएं व्यावहारिक रूप से बंद रहीं। माइक-बॉक्स बजता रहा। स्कूल में ही नाच-गाना और हुड़दंग चलता रहा और हमेशा की तरह स्कूल के शिक्षक और छात्र बैठकर देखते रहे।
मौके पर जिला परिषद शिक्षा अधिकारी, विधायक जीवन कृष्ण साहा, स्थानीय ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष रबिन कुमार घोष, पंचायत समिति अध्यक्ष माहे आलम समेत कई जिम्मेवार लोग मौजूद रहे।
इस बारे में पूछे जाने पर विधायक जीवनकृष्ण साहा ने कहा कि सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम किया गया था। उसके क्लास शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल का कुछ समय बर्बाद हुआ है।
दूसरी तरफ स्कूल के प्रधान शिक्षक रहमतुल्लाह से इस बारे में पूछने पर उन्होंने अनसुना कर दिया