जामुडिया(संवाददाता) : जामुडिया थाना के श्रीपुर फाड़ी के काली पहाड़ी व गोविंद नगर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया पुलिस सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि एंबुलेंस अंतरराष्ट्रीय राज्य मार्ग के द्वारा कोलकाता से आसनसोल की ओर जा रहा था एंबुलेंस का नियंत्रित हो जाने पर हादसा हुआ उसमें मरीज व मरीज के परिवार वाले मौजूद थे एंबुलेंस मे सवार मरीज की हादसे में मौत हो गई एम्बुलेंस के सवार परिजन घायल हो गए मौके पर पहुंचे आसपास के स्थानीय निवासियों ने तत्काल घायल लोगों का रेस्क्यू कर पुलिस के द्वारा दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था कर जिला अस्पताल भेजा गया जहा जहां एक मरीज को मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान सीतारामपुर निवासी रामकृष्ण शर्मा के रूप में हुई ।