कोलकाता, 14 दिसंबर: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में दाखिल हलफनामे में बताया है कि कोलकाता में 4200 से अधिक मतदान केंद्र हैं और प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो लेवल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
भाजपा नेता देवदत्त मांझी ने इस महत्वपूर्ण फुटेज पर केस दर्ज कराया था। स्ट्रांगरूम में सीसीटीवी लगाने की गुहार भी लगाई गई थी।
सुनवाई के दौरान राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि वह संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी पहले ही लग चुका है। अगर कोर्ट सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उसके बाद, न्यायाधीश ने अदालत को अपने वादे का पालन करने का निर्देश दिया। मतदान के दिन सभी बूथों पर सीसीटीवी लगे रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि आगामी 19 दिसंबर को कोलकाता के सभी 144 वार्डों में वोटिंग होनी है।