रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मंगलवार की सुबह दुकान मे लगी आग को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल आग लगने की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों को दी जानकारी मिलते ही रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी फैयाज खान के नेतृत्व में दमकल अधिकारियों ने काफी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया घटना के संदर्भ में दमकल प्रभारी फैयाज खान ने बताया कि रानीगंज बड़ा बाजार के कपडे के दुकान मे आग लगने की जानकारी मिलते ही रानीगंज दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई मिली जानकारी के के अनुसार आग बिजली के मीटर मे लग गई थी बिजली का मीटर जल गया इसके अलावा और कोई हताहत नहीं हुआ