कोलकाता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशंवत सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है। कोलकाता में मौजूद सिन्हा के पीठ में गंभीर दर्द की शिकायत के बाद शहर के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को अस्पताल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 84 वर्षीय सिन्हा को मंगलवार रात एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चार डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और इस समय उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, ‘‘उनकी स्थिति बेहतर है और हम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं।’’
सिन्हा के करीबी सूत्रों ने बताया है कि संभवत हृदय में समस्या की वजह से पेट में दर्द हो रहा है। चिकित्सकों ने कई तरह के जांच किए हैं। देर शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी।