कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी और कथित हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में लोकतंत्र खस्ताहाल है। चार दिवसीय दिल्ली सफर पर रवानगी के समय एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बार-बार हमले हो रहे हैं। उन पर अत्याचार हो रहा है। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग चुप है। तृणमूल से डर की वजह से गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में पार्टी के सांसदों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।
पार्टी की नेत्री सायोनी के त्रिपुरा में गिरफ्तारी के संबंध में ममता ने कहा कि उनके जैसे कलाकार के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा लगाई गई है। गुंडे बंदूक लेकर पुलिस के सामने घूम रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहां चुनाव के नाम पर मजाक चल रहा है। इन तमाम खतरों के बीच खड़े होकर हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं वहां के लोग इसका जवाब देंगे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सायोनी घोष को गिरफ्तार किया गया है जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है।