पत्र लिखकर राज्यपाल ने अमित मित्रा से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग
कोलकाता, विश्व बांग्ला औद्योगिक शिखर सम्मेलन को लेकर एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव हो रहा है। धनखड़ ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान में इसी विभाग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अमित मित्र को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व में आयोजित हुए व्यापार शिखर सम्मेलन के गलत तथ्यों को देकर लोगों को भ्रमित करने का काम अमित मित्रा कर रहे हैं। इसीलिए उन्हें श्वेत पत्र प्रकाशित कर यह बताना चाहिए कि किस औद्योगिक सम्मेलन में कितने का निवेश राज्य में आया है। उन्होंने इस पत्र की प्रति ट्विटर पर भी डाली है और इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग करते हुए लिखा है कि जल्द से जल्द इस संबंध में श्वेत पत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए। यह दूसरी बार है जब उन्होंने इस तरह की मांग की है। कोरोना की वजह से साल 2020 और 2021 में औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ था। लेकिन इस बार फरवरी महीने में यह दोबारा आयोजित होने जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में करोड़ों रुपये का खर्च होता है। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने टास्क फोर्स का गठन किया है। पिछले साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। तब भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस संबंध में श्वेत पत्र प्रकाशित करने की मांग की थी और दावे से संबंधित साक्ष्य मांगे थे।