चितरंजन(संवाददाता): हिंदू धर्म के लिए जन्माष्टमी, एक विशेष दिन है। इस दिन भगवान कृष्ण को बाल गोपाल के रूप में पूजा जाता है।
इसलिए जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर श्री श्री भक्तिवेदांत गीता अकादमी रूपनारायणपुर शाखा द्वारा सालनपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में तीन दिवसीय पूजा पाठ का आयोजन किया गया.इसकी शुभ शुरुआत आज यानी गुरुवार से है.रुनारायणपुर पंचायत की प्रधान रानू राय और समाजसेवी भोला सिंह तचारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस शुभ आयोजन का उद्घाटन किया और सभी भक्त मौजूद रहे.
हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है। भगवान कृष्ण का जन्म भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। चूंकि श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, इसलिए इस विशेष दिन को हर साल उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
तीन दिवसीय पूजा पथ के अलावा सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।