चितरंजन(संवाददाता): राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से पेयजल सेवा `जलस्वोपनो’ परियोजना हर घर तक पहुंचेगी। इसे पूरा करना है। जिसके तहत सलानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर क्षेत्र में शुक्रवार को पानी की पाइप लाइन का काम परियोजना शुरू हुई.
इस दिन रूपनारायणपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर क्षेत्र में ई-पार्ट का काम शुरू किया गया.इस मौके पर सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी करमकर, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, समाज सेवी मुकुल उपाध्याय, समाज सेवी भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत अध्यक्ष रानू राय, उपाध्यक्ष संतोष चौधरी,फीता काटकर नारियल फोड़कर काम की सूचना किम।साथ ही इसमौके पर ठेकेदार कनैलाल गांगुली, बबलू घासी, सदस्य सुलेखा दास अनीता दास, सहित कई लोग उपस्थित थे ।
इस दिन अरमान ने कहा कि घर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने के उद्देश्य से रूपनारायणपुर दुर्गामंदिर रोड से पाइप लाइन का काम आज शुरू कर दिया गया है. जिससे क्षेत्र के कुल एक हजार घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।