
नितुरिया : लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर सोमवार पूर्वाह्न रघुनाथपुर के एसडीओ विवेक पंकज, एसडीपीओ रोहद शेख, नितुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद, नितुरिया बीडीओ प्रबीर कुमार सिंहा, नितुरिया थाना प्रभारी मिलन मन्ना सहित छठ कमेटी के सदस्यों द्वारा सुभाष सेतु के करीब स्थित पारबेलिया घाट का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर एसडीपीओ रोहद शेख ने छठ व्रतीओं और श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि घाटों पर सीसी टीवी कैमरा, लाइट की उचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि किसी को छठ घाट आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

नितुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि अधिकारियों ने हमें कुछ नई बातों की ओर ध्यान दिलाया, और करने को कहा। ड्रोन कैमरा से लेकर सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने को कहा। महिलाओं का ड्रेस बदलने का स्थान अधिक संख्या में बनाने को कहा। एक रेलिंग की भी व्यवस्था किनारे गाइड बांध पर करने को कहा ताकि लोग उधर ना गिर पड़े। हमनें पंचायत समिति और सालतोड़ ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इधर महिला पुलिस टेंट भी बनाने को कहा। इसके साथ ही किसी को कोई असुविधा ना हो इसके लिए काफी फ़ोर्स देने की बात कही।
