विंटर में बाल भी झड़ते हैं पत्तों की तरह

संघमित्रा सक्सेना

विंटर सीजन आते ही स्क्रीन और हेयर में काफी परिवर्तन नजर आती हैं। बाल झड़ना बढ़ जाता है और वही त्वचा रूखी सुखी और बेजान हो जाती है। इससे बचने के लिए कैसे करेंगे उपचार चलिए जानते हैं…
हमारे स्क्रीन बहुत ही सेंसिटिव होती है। स्कैल्प स्क्रीन और भी सेंसिटिव होती हैं। इसलिए कोई प्रोडक्ट लगाते समय हमें सावधानी और जानकारी के अनुसार ही लगनी चाहिए। आज जिस उपकरण के बारे में बात करेंगे वह बहुत ही आसानी से बाजार में उपलब्ध रहती है। हम जिस उपकरण की बात कर रहे हैं वह है बटर। जी हां हम बटर के बारे में बात कर रहे हैं। बटर की सही उपयोग हमारे स्किन और हमारे हेयर को मखमली लुक दे सकती है।


कैसे करे बटर का सही उपयोग
सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धो ले। फिर डबिंग लोशन में चेहरे को सूखा ले।
हथेली पर बटर लगाकर उसे हथेली की गर्मी से पिघलाएं। फिर लिक्विड बटर से चेहरे पर मालिश करे।
पूरे त्वचा में सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे एकदम हल्के मुलायम हाथों से संपूर्ण चेहरे पर वटर की परत को पेनिट्रेट करवाएं।
बटर को कैसे बालों पर लगाएं

ठंड के मौसम में बाल झड़ना ज्यादा हो जाता है। इसे कम करने में बटर मददगार उपकरण है। बालों में तेल के साथ आधा चम्मच बटर को मिलाकर गुनगुना करें और बालों में अच्छी तरह से बटर ऑयल के साथ मालिश करें।
डैंड्रफ की समस्या में इस मिश्रण में कर्पूर भी डाल सकते है। यह रामबाण इलाज है डैंड्रफ के लिए। लेकिन ऑयली डैंड्रफ में बटर ऑयल की मालिश बिल्कुल न करे। ऑयली डैंड्रफ रहने पर डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद ले।


बटर की फायदा
नहाने के बाद रोज अगर थोड़ा सा बटन लगाया जाए तो बच्चा में नमी बनी रहती है।
महिलाओं की स्ट्रेच मार्क जैसी समस्या आम है। दिन में दो बार स्ट्रेच मार्क्स की जगह पर मटर लगाने से धीरे-धीरे यह मार्क्स कम होने लगती है।
रोज वॉटर और शहद के साथ बटर मिलाकर घरेलू फेस पैक बहुत ही उपकारी होती है।
बटर की सही उपयोग से बाल हेल्दी होते हैं और चमकीले भी होते हैं।
नुकसान
बटर कभी भी ऑयली स्किन और ऑयली स्कैल्प पर ना लगाएं।
शुरू में अधिक मात्रा में बटर का इस्तेमाल न करे। थोड़ा थोड़ा ही इस्तेमाल करे। कोई भी उपकरण इस्तेमाल करने के पहले प्रोफेशनल्स की सलाह जरूर ले। ऐसे ही ब्यूटी टिप्स पाने के लिए कोलकाता सारांश को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?