
नितुरिया : लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर सांकतोड़िया बाजार, पारबेलिया सहित अन्य जगहों के बाजारों में सूप,दौउरा और टोकरी की बिक्री जोरो पर शुरू है।
जानकारों का कहना है कि बाजारों में हो रही इन सामग्रियों की कीमतें बढ़ी हुई हैं, फिर भी श्रद्धालु इन्हें खरीद रहे हैं। सालतोड़ के रहने वाले सूप, दौउरा विक्रेता सुख देव साव ने कहा कि यह हमलोगों का खानदानी पेशा है। कहा सूप 60 रुपये में और 300 से लेकर 400 रुपये तक में छोटा और बड़ा दौउरा बेच रहे हैं।
वही सांतुड़ी इलाके के मधुबन गांव के निवासी शांतो महाली ने कहा कि सूप, दौउरा कि बिक्री पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा हो रही है। इसे देखते हुए बाजार में सूप,टोकरी और दौउरा सैकड़ों की संख्या में पारबेलिया बाजार में बेचने ला रहे हैं ताकि छठ श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधाएं न हो सके।
सांकतोड़ियां, सीतारामपुर, कुल्टी, शीतलपुर राधानगर तथा पुरुलिया, अनाड़ा, रघुनाथपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी सूप और दौउरा की बिक्री जोरों पर है। छठ श्रद्धालु बड़े उल्लासित होकर इन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। कई छठ व्रत करने वालों ने कहा कि हमारे घर में बीते कई वर्षों से त्योहार होता आ रहा है। इस बार भी छठ धूमधाम से मनाया जाएगा।
