
जामुड़िया। पानी की गंभीर समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह सिउड़ी से पंजाबी मोड़ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया इलाके के कांटा मोड़ की है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएँ सड़कों पर उतर आईं और पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगीं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई महीनों से इलाके में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। पहले जहाँ पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता था, वहीं अब बहुत कम पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई बार तो लगातार कई दिनों तक एक बूंद पानी भी नहीं मिलता, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो गया।
