परम श्रद्धेय भाईश्री रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा हेतु भक्ति भावना से भूमि पूजन

कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा आयोजित श्रीमद् भगवत कथा के आयोजन हेतु बड़ा पार्क, काकुड़गाछी में भूमि पूजन में आयोजकों ने आस्था, भक्ति भावना से मनोकामना, संकल्प के साथ पूजा – अर्चना की । सनातन वैदिक हिन्दू धर्म की परम्परा अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण, श्रद्धा के साथ भगवान का स्मरण एवम् संकल्प कर अस्पताल के प्रधान सचिव एवम समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार – अंजु अग्रवाल ने पूजा – अर्चना की ।

श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने श्रद्धालु भक्तों का स्वागत करते हुए कहा श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल 110 वर्षों की निष्काम सेवा – यात्रा को अपने कर्म पथ पर अग्रसर रखते हुए मानव सेवा का दीप प्रज्ज्वलित किये हुए है । समाजसेवी विश्वनाथ सेकसरिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, हेमचंद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, दीपक बंका, अनील चौधरी, नरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु शर्मा, मनोज पराशर, प्रवीण मित्तल, एस के कुल्थिया, संदीप गर्ग, ईश्वर गुप्ता, संदीप अग्रवाल, मोहन केडिया, सुरेश बेरीवाल, दयानंद सोनी, विनोद जालान, निर्मल केडिया, ईश्वर गुप्ता, महावीर प्रसाद रावत, नीरज खेतान, नरेन्द्र बागड़ी एवम् आयोजकों ने पूजा – अर्चना की । श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में समाजसेवी अशोक – अम्बिका बाजोरिया का सक्रिय सहयोग है । भूमि पूजन, धार्मिक कार्यक्रम में बिमल भिवानीवाला, चांद रतन लखानी, महेश भुवालका, ओम प्रकाश मल्ल, लक्ष्मी कुमार बियानी, अशोक बाहेती, मनमोहन केडिया, इन्द्र कुमार डागा, झबरू दुजारी, शंकरलाल सणखत, जे पी सुगन्ध, विश्वनाथ अग्रवाल, प्रदीप संघई, दिनेश मस्करा, हरिकिशन अग्रवाल, कमल जैन, बल्लभ शंकर दवे, आलोक जयसवाल, नंदकिशोर लाखोटिया, अमन ढेडिया, रवि खन्ना, पन्नालाल मोहता एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए ।

भूमि पूजन में सुचिता बाजोरिया, नेहा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अलका सरावगी, मृदुला खेतान, संगीता केडिया, सहित महिलाओं की विशेष उपस्थिति थी । सुरेन्द्र अग्रवाल ने बड़ा पार्क, काक़ुड़गाछी में 7 से 13 नवम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा में सपरिवार उपस्थित होकर, भागवत रसधारा में सहभागी बन कर पुण्य अर्जित करने का निवेदन श्रद्धालु भक्तों से किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?