
जामुड़िया। जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा जामुड़िया पंचायत समिति की सभापति को एक प्राधिकार पत्र(लेटर ऑफ ऑथराइजेशन)दिया गया है। विधायक हरेराम सिंह द्वारा जिला युवा नेता प्रेमपाल सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने का प्राधिकार पत्र जारी किया गया है।इस विषय में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की जामुड़िया पंचायत समिति की सभापति को एक प्राधिकार पत्र सौंप यह जानकारी दिया गया की जामुड़िया विधायक प्रतिनिधि के तौर पर युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह को नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया की विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रेमपाल सिंह जामुड़िया पंचायत समिति क्षेत्र में कार्य करेंगे जिससे विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।वही इस विषय में युवा तृणमूल कांग्रेस नेता प्रेमपाल सिंह ने कहा कि विधायक द्वारा दिए गए जिम्मेवारी को पूरे निष्ठा के साथ काम करते हुए पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा की जामुड़िया पंचायत समिति के तहत पड़ने वाले सभी 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण इलाकों में जोर शोर से विकास कार्य को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।
