
चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पायनियर कंपनी के कर्मियों ने एक माह का मानदेय भुगतान नही किए जाने के विरोध में नगर परिषद क्षेत्र में कचड़ा उठाव बुधवार से बंद कर दिया है जिस कारन क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।सफाई कर्मियों व वाहन चालकों ने बताया कि कंपनी के पदाधिकारी द्वारा एक माह का मानदेय भुगतान नही किया जा रहा है जिस कारन उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।कर्मियों कार कहना है कि जबतक उनलोगों को मानदेय भुगतान नही किया जाएगा तबतक वे लोग काम पर नही लौटेंगे जिस कारन कर्मियों ने विरोध स्वरूप वाहनो को नगर परिषद कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया है जिस कारन कचड़ा का उठाव दो दिनो से बंद हो जाने के कारन क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
इस संबंध में पायनियर कंपनी के मदन कुमार ने कर्मियों को समझाया कि कंपनी के अधिकारी से बातचित हो गई है अतिशिघ्र मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन कर्मी नही माने।कर्मियों का कहना है कि जबतक मानदेय भुगतान नही किया जाएगा तबतक वे लोग कचड़ा उठाव नही करेगें।
वहीं इस संबंध में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नाली का कचड़ा सड़क किनारे जमा होने के कारन दुर्गंध तो मारता ही है साथ ही लोगों को पैदल आने जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा जबतक पायनियर कंपनी के द्वारा कचड़ा उठाव के अलावे डोर टू डोर कचड़ा उठाव सुचारू रूप से नही की जाती है साथ ही कंपनी के अधिकारी इस संबंध में नगर परिषद कार्यालय आकर वार्ता नही करेगें तबतक नगर परिषद के द्वारा कंपनी को पैसा का भुगतान नही किया जाएगा।
