“सेफ ड्राइव सेफ लाइव”के द्वारा ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाए गया

 

रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में रानीगंज के पंजाबी मोड़ के पास ट्रैफिक जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी बीच जागरूकता रैली निकाली गई और सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का प्रचार किया कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी आनंद कुमार राय, रानीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल, पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन,बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी तापस मंडल, जमुडिया ट्रैफिक प्रभारी अनूप हाती, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, टीएमसी नेता सदन कुमार सिंह, उद्योगपति व समाजसेवी आरपी खेतान, हर्ष खेतान, डॉ एस माझी, सेख जाकिर, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, सचिव अरुण भरतिया, रानीगंज बोरो अभियंता इंद्रजीत कोणार्क, सोमनाथ चटर्जी, मोइज खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया
डीसीपी ट्रेफिक आनंद कुमार राय ने कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण है तेज गति से गाड़ी चलाना भले ही कुछ देर हो जाए लेकिन सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे प्रत्येक वर्ष आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में करीब 300 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं उन्होंने सबसे सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की और सेफ ड्राइव सेफ लाइफ के प्रचार पर जोर दिया
रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि हमें सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *