जामुड़िया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जहाँ समूचे ईसीएल में विविध आयोजन हो रहे हैं वहीं क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र भी इसमें अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। महती परियोजना ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज क्षेत्रीय महाप्रबंधक महोदय ने रानीगंज निवासी श्री समीरन सिंह को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री समीरन व उनका परिवार पिछले 76 वर्षों से यानी सन् 1946 से ही तिरंगा विक्रय कर रहे हैं और ऐसा करते हुए आज उनकी दूसरी पीढ़ी है। तिरंगे के प्रति यह आत्मीयता देख क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने श्री समीरन का सम्मान कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से किया। श्री सिन्हा स्वयं रानीगंज बड़ाबाजार स्थित श्री समीरन की दुकान पर पहुँचे और उन्हें शॉल, पुष्प-गुच्छ और मिष्टान्न देकर सम्मानित किया। श्री सिन्हा ने बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हमारा क्षेत्र ऐसे लोगों का सम्मान कर रहा है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा की है। इसी क्रम में आज श्री समीरन सिंह को सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि यदि कोई परिवार लगभग आठ दशकों से तिरंगा बेचने का कार्य कर रहा है तो यह उनका पेशा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उनका प्यार और उनकी आत्मीयता है और ऐसी शक्सियत को सम्मान देकर हम स्वयं सम्मानित होते हैं। अपनी यात्रा को याद करते हुए श्री समीरन बताते हैं कि उनका परिवार यह कार्य आज़ादी के पहले से कर रहा है और जब देश ग़ुलाम था तब उनके पिताजी चोरी-छुपे तिरंगा बेचते थे। उन्होंने इस सम्मान के लिए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र और ईसीएल के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौक़े पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी और क्षेत्र के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।